Mirabai Chanu से आगे निकली चीन की Jiang Huihua, तोड़ दिया खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2023

रियाद। चीन की भारोत्तोलक जियांग हुईहुआ ने मंगलवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप में 120 किग्रा का वजन उठाकर तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का क्लीन एवं जर्क का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

हुईहुआ ने चानू का 119 किग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा जो इस भारतीय भारोत्तोलक ने 2021 एशियाई चैम्पियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा के क्लीन एवं जर्क वर्ग में बनाया था। इस तरह चीनी भारोत्तोलक ने अपना विश्व चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा। उन्होंने साथ ही 215 किग्रा से कुल वजन का नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। पहले यह रिकॉर्ड 213 किग्रा था जो उनकी हमवतन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन होऊ झिहुई के नाम था।

प्रमुख खबरें

भारत में स्कीइंग का जुनून: इन शानदार जगहों पर लें बर्फ और रोमांच का मजा

17 साल के निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे Tarique Rahman, ढाका में विशाल जनसभा को किया संबोधित

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट