Coronavirus In China | चीन ने कोविड-19 से लगभग 60 हजार लोगों की मौत की सूचना दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2023

बीजिंग। चीन ने शनिवार को सूचना दी कि देश में दिसंबर की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 60,000 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। महामारी की स्थिति पर आंकड़े जारी करने में सरकार की विफलता को लेकर की जा रही आलोचनाओं के बाद यह कदम सामने आया है। सरकार के अनुसार मरने वालों में सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 लोगों और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं।

इसे भी पढ़ें: Brazil की शीर्ष अदालत ने दंगों को लेकर Jair Bolsonaro के खिलाफ जांच को मंजूरी दी

इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौत हुई होगी। चीन सरकार ने महामारी रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था।

प्रमुख खबरें

अब KYC वेरिफिकेशन करवाना होगा आसान, SEBI ने KRA के जरिए प्रोसेस किया आसान

PoK लेकर रहेंगे, अमित शाह ने दिलाई बालाकोट-उरी की याद, कहा- नरेंद्र मोदी ने घर में घुसकर मारा है

दुर्योधनों और दु:शासनों के खिलाफ श्रीकृष्ण की भूमिका में हैं पीएम मोदी, CM योगी बोले- रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच में चुनाव

अब विदेशों में खनिज संपत्तियों की खोज करेंगी भारत के ये संगठन