चीन के राष्ट्रपति शी G-20 शिखर बैठक में होंगे शामिल, ट्रंप से होगी मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2019

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस सप्ताह जापान में जी-20 शिखर बैठक में शामिल होंगे। अपनी जापान यात्रा के दौरान शी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे जिससे दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध का हल निकाला जा सकेगा। इस बैठक का मकसद अमेरिका द्वारा चीन के 300 अरब डॉलर के और निर्यात पर शुल्क लगाने के कदम को रोकना है। 

इसे भी पढ़ें: कम्बोडिया में इमारत गिरने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हुई

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने रविवार को एक संक्षिप्त घोषणा में कहा कि शी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निमंत्रण पर 27 से 29 जून तक जापान के ओसाका में होने वाली समूह 20 (जी-20) की 14वीं बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्योंगयांग और बीजिंग के संबंध ‘अजेय’ हैं, दोनों ने झेला है जापान के औपनिवेशिक शासन का दंश

इस बैठक से पहले 18 जून को ट्रंप और शी के बीच 18 जून को लंबी बातचीत हुई थी जिसमें लंबे समय से चले आ रहे व्यापार विवाद को हल करने पर चर्चा हुई। इस व्यापार युद्ध की शुरुआत पिछले साल ट्रंप की ओर से की गई थी। ट्रंप चाहते हैं कि चीन व्यापार घाटे को कम करने के लिए कदम उठाए। पिछले साल व्यापार घाटा 539 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 

प्रमुख खबरें

Laapataa Ladies की फूल भी पहुंची थी Met Gala 2024? कारपेट से वायरल हुआ एक्ट्रेस का देसी लुक!

Newsroom | China-Bangladesh | पाकिस्तान को बर्बाद करने के बाद, अब बांग्लादेश के साथ पहली बार सैन्य अभ्यास करने जा रहा चीन, भारत की बढ़ेगी मुश्किलें!

महान फुटबॉलर माराडोना की गोल्डन बॉल ट्रॉफी की नीलामी, 1986 वर्ल्ड कप में मिली थी

गर्मियों मे किसी वरदान से कम नहीं प्याज, होंगे कई अनगिनत फायदे, डाइट में करें शामिल