चीन अंतरिक्ष में भेज रहा है बंदर, जीरो ग्रेविटी में प्रजनन की संभावना पर होगी रिसर्च, पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयोग

By एकता | Nov 09, 2022

अंतरिक्ष में चीन का तियांगोंग स्पेस स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसी के साथ चीन ने इसमें एक बड़ा प्रयोग करने की योजना भी बना ली है, जो आने वाले कुछ समय में देखने को मिल सकती है। दरअसल, चीन की स्पेस एजेंसी अंतरिक्ष की जीरो ग्रेविटी में लाइफ साइंस पर रिसर्च करने जा रही है। इसके लिए उन्होंने बंदरों को स्पेस में भेजने का फैसला लिया है। एजेंसी बंदरों को स्पेस में भेजकर ये पता लगाने वाली है कि यहाँ प्रजनन संभव है या नहीं। बता दें, चीन ने इस मिशन की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके द्वारा इससे जुड़ी जानकारी साँझा की गयी है।

 

इसे भी पढ़ें: क्या अलग हो रहे हैं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक! टेनिस प्लेयर के पोस्ट से अफवाहों को मिली हवा


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अंतरिक्ष में प्रजनन पर रिसर्च करने का प्लान बना रहा है, इसके लिए वह बंदरों को वहां भेजेगा। बीजिंग की चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा इस प्रोजेक्ट को लीड किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के लिए एकेडमी वेंटियन नाम के कैप्सूल तैयार कर रही है, इसी में प्रयोग को अंजाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: Wedding Season: शादी की खरीदारी शुरू करने से पहले जान लें ये जरुरी टिप्स, सस्ते में हो जाएगी सारी शॉपिंग


चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के रिसर्चर झांग लू ने बताया कि चूहों और अफ्रीकी बंदरों पर स्टडीज की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि वे अंतरिक्ष में कैसे प्रजनन करते हैं और अपनी आबादी कैसे बढ़ाते हैं। इस स्टडी से हमें अंतरिक्ष के वातावरण में जानवरों के बर्ताव में बदलाव और प्रजनन से जुड़े पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी से पहले शारीरिक रिश्ते बनाने के हैं कई फायदे, इसके नुकसान भी जान लीजिये


अंतरिक्ष में इससे पहले भी कई जीवों को भेजा जा चुका है

- स्पेस में जाने वाली सबसे पहली जीव एक मधुमक्खी थीं। अंतरिक्ष में जीव की बायोलॉजी पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह जानने के लिए मधुमक्खी को यहाँ भेजा गया था।


- 1942 में, पहली बार नासा ने एक बंदर को स्पेस में भेजा था, लेकिन स्पेस स्टेशन पहुंचने से पहले ही उसकी दम घुटकर मौत हो गयी थी। इसके बाद 1948 में बंदर भेजा गया, जो स्पेस में सही सलामत पहुंच तो गया था लेकिन वहां से लौटते समय उसकी मौत हो गयी। 1951 में फिर से कुछ बंदरों को स्पेस भेजा गया था, वो धरती पर वापस भी आ गए थे, लेकिन लौटने के कुछ घंटो बाद उनकी मौत हो गयी थी।


- 1957 में सोवियत संघ ने एक फीमेल डॉग को पहली बार स्पेस में भेजा था, जिसकी वहां पहुंचने के कुछ घंटों के बाद ही मौत हो गयी थी।


- बंदरों के बाद 1961 में नासा ने एक चिम्पैंजी को स्पेस में भेजा, उसे पृथ्वी पर लौटने के बाद कुछ नहीं हुआ। इसके बाद ही पहली बार नासा की तरफ से एस्ट्रोनॉट एलन बी शेपर्ड स्पेस में गए थे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान