Wedding Season: शादी की खरीदारी शुरू करने से पहले जान लें ये जरुरी टिप्स, सस्ते में हो जाएगी सारी शॉपिंग

Indian Wedding Shopping
Prabhasakshi
एकता । Nov 7 2022 2:26PM

शादी की तैयारियां कपड़ों खरीददारी के साथ शुरू होती है, जो बहुत ही थका देने वाला काम होता है। जब शादी की खरीदारी की बात आती है तो लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल जैसे क्या खरीदना है, कैसे और किस दुकान पर जाकर खरीदना है, आते हैं।

त्योहारों का सीजन खत्म होने के साथ ही शादी के मौसम ने दस्तक दे दी है। अब आने वाले दिनों में मोहल्लों की गलियां ढोल-बाजों के शोर और जगमगाती लाइटों की रोशनी से भरी दिखाई देने वाली हैं। जिनके घरों में शादी की शहनाई गूंजने वाली है उन्होंने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी होगी। शादी की तैयारियां कपड़ों खरीददारी के साथ शुरू होती है, जो बहुत ही थका देने वाला काम होता है। जब शादी की खरीदारी की बात आती है तो लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल जैसे क्या खरीदना है, कैसे और किस दुकान पर जाकर खरीदना है, आते हैं। अगर आप भी इन्हीं चीजों को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो शादी की खरीदारी करने में आपके बहुत काम आने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी से पहले शारीरिक रिश्ते बनाने के हैं कई फायदे, इसके नुकसान भी जान लीजिये

अकेले शॉपिंग करने न जाएं- सबसे पहली बात शादी की खरीदारी के लिए कभी भी अकेले न जाएं और अगर किसी को साथ लेकर जाना है तो उन लोगों का चुनाव करें जिनकी पसंद और राय पर आप भरोसा करते हैं। ऐसे लोगों को साथ लेकर जाने से आपको शादी के लिए कपड़े खरीदने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें: Thread और Nails से दिल्ली की इस कलाकार ने बनाई बड़ी ही यूनिक रंगोली, इंटरनेट वायरल हुई वीडियो

किस के लिए शॉपिंग कर रहे हैं- शादी की खरीदारी शुरू करने से पहले इस बात का फैसला कर लें कि आप किस के लिए शॉपिंग करने जा रहे हैं। अगर आप सिर्फ और सिर्फ अपने लिए खरीददारी के लिए जा रहे हैं तो उस हिसाब से दुकान पर जाएं। अगर आपको पूरे परिवार के लिए शॉपिंग करनी है तो फिर उस हिसाब से बाजार का दौरा करें। दूसरों के लिए खरीददारी करने से पहले उनकी पसंद और पैसों का हिसाब जरूर जान लें।

इसे भी पढ़ें: Eiffel Tower के सामने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, देखें वायरल वीडियो

पैसों का हिसाब पहले करें- शादी की खरीदारी शुरू करने से पहले पैसों का हिसाब जरूर कर लें और साथ ही ये भी फैसला करें कि आपको अपनी किस ड्रेस पर कितना खर्च करना है। इससे आपको खरीददारी करने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: शादीशुदा पुरुष के साथ चल रहा है अफेयर? इन संकेतों से पहचानें रिश्ता सीरियस है या टाइमपास

ड्रेस का चुनाव कैसे करें- शादी के लिए कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस बात का अंदाजा लगा लें कि आपको कैसी ड्रेस चाहिए। अगर आपको रंग, डिज़ाइन को लेकर कंफ्यूजन है तो आप गूगल का सहारा ले सकते हैं। यहाँ पर आपको बहुत से विकल्प मिल जायेंगे और आपको जो ड्रेस पसंद आए बाजार में जाकर उसे ढूंढे और खरीद लें।

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: पार्टनर को देते है 'लव बाइट' तो हो जाएं सावधान, जानलेवा साबित हो सकता है प्यार करने का ये तरीका

हर चीज ट्राई करें- शादी की खरीदारी पूरी करने के बाद एक बाद ड्रेस, गहने, चुन्नी और सैंडल को पहनकर जरूर देखें। सब पहनकर देखने से आपको अंदाजा हो जाएगा कि शादी पर ड्रेस कैसी लगने वाली है। अगर आपको इसमें कोई चीज पसंद नहीं आ रही तो आप समय रहते उन्हें बदल सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़