SIT के सामने चिन्मयानंद ने कबूली छात्रा से मालिश वाली बात, कहा- अपने किए पर हूं शर्मिंदा

By अभिनय आकाश | Sep 20, 2019

स्वामी चिन्मयानंद ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चिन्मयानंद ने कहा कि मैं अपने किए पर शर्मिंदा हूं। स्वामी ने पूछताछ में अपनी मालिश के लिए छात्रा को बुलाने की बात मानी है। बता दें कि यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को विशेष जांच दल की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपी चिन्मयानंद को गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चिन्मयानंद को विशेष जांच दल ने सीजेएम की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हालांकि चिन्मयानंद के वकील ने उनका स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देते हुए उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेजने का अनुरोध किया था।  चिन्मयानंद के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका-यूरोप को लगा सबसे बड़ा झटका, मोदी-पुतिन ने मिलकर रूस के लिए UN में पलटा पूरा खेल

Mahaparinirvan Diwas | आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया

Meerut में नौ वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

Rajasthan: मुख्यमंत्री शर्मा ने जवाहर सर्किल पार्क में लोगों से संवाद किया