चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ ने पहले ही दिन की 38 करोड़ रुपये की कमाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2022

मुंबई। सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ ने पहले ही दिन दुनिया भर में करीब 38 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म बुधवार को प्रदर्शित हुई थी। ‘गॉडफादर’ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह वर्ष 2019 में पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित मलयालम फिल्म ‘लुसिफेर’ का रीमेक है।

इसे भी पढ़ें: कुश्ती और तीरंदाजी को नहीं मिली CWG 2026 में जगह, भारत को लगा बड़ा झटका

मलयालम फिल्म में मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्माण करने वाली कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी ने ट्वीट कर पहले दिन की कमाई की जानकारी दी। कंपनी ने ट्वीट किया,‘‘ ब्लॉकबस्टर गॉडफादर ने शानदार शुरुआत की है। इसने प्रदर्शन के पहले दिन पूरी दुनिया में 38 करोड़ रुपये की कमाई की है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम