स्किन की खूबसूरती निखारता है यह चॉकलेट पील ऑफ मास्क

By मिताली जैन | Jan 28, 2019

चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। फिर चाहे बात बच्चों की हो या बड़ों की। हर किसी को यह बेहद पसंद होती है। जहां एक ओर यह मूड को बेहतर बनाने का काम करती है, वहीं इसकी मदद से स्किन की खूबसूरती को भी निखारा जा सकता है। यूं तो महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के पैक्स व मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन पील ऑफ मास्क की बात ही अलग है। यह स्किन को गहराई से क्लीन करने का काम करते हैं। तो चलिए जानते हैं चॉकलेट की मदद से बनने वाले बेहतरीन पील ऑफ मास्क−

 

इसे भी पढ़ेंः यह छोटी−छोटी गलतियां बन जाती हैं डार्क सर्कल्स की वजह


शहद, कोको पाउडर व ब्राउन शुगर

चॉकलेट की मदद से पील ऑफ मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लेकर दो टेबलस्पून ब्राउन शुगर लेकर उसमें एक चौथाई कप शहद और एक तिहाई कप कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो इसे पील करते हुए उतारें। इसके बाद पानी की मदद से चेहरे को वॉश करें। सप्ताह में एक बार इस पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करें और एक बेदाग व दमकती हुई स्किन पाएं। 


इसे भी पढ़ेंः त्वचा निखारने के साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी दूर करता है अदरक


अनेक हैं लाभ

इस पील ऑफ मास्क में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री कई मायनों में लाभदायक है। जहां शहद डैमेज स्किन सेल्स को हील करने के साथ−साथ स्किन को हाइडेट व मॉइश्चराइज करता है। वहीं चॉकलेट सूरज के कारण होने वाली फाइन लाइन्स व अनइवन स्किन को बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं, यह भी स्किन को हाइडेट व मॉइश्चराइज करके एक सॉफट व ग्लोइंग स्किन प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त ब्राउन शुगर एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जिसके कारण डेड स्किन सेल्स बाहर निकलती है और स्किन एकदम फ्रेश व क्लीन नजर आती है।


इसे भी पढ़ेंः सर्दी में स्किन का ख्याल रखेगा टमाटर, जानिए कैसे करें इसका उपयोग

 

कोको पाउडर व फूड ग्रेड जेलेटिन

इस पील ऑफ मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच फूड ग्रेड जेलेटिन लेकर उसमें थोड़ा गर्म पानी डालकर मिक्स करें। जब जेलेटिन मेल्ट हो जाए, तब इसमें कोको पाउडर डालकर लगातार चलाते रहें। अब इस मास्क को लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद इस मास्क को चेहरे व गर्दन पर लगाकर सूखने दें। जब यह मास्क सूख जाए तो इसे पील ऑफ करते हुए निकालें। अंत में चेहरे को पानी से साफ करें और स्किन को मॉइश्चराइज करें। इस मास्क को सप्ताह में एक या दो बार अप्लाई करें। यह पील ऑफ मास्क स्किन कॉम्पलेक्शन को सुधारने के साथ−साथ ब्लैकहेड्स, स्कार्स, रिंकल्स व फाइन लाइन्स आदि से निजात दिलाता है।

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA