यह छोटी−छोटी गलतियां बन जाती हैं डार्क सर्कल्स की वजह

how-to-remove-dark-circles
मिताली जैन । Jan 23 2019 6:19PM

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि महिलाएं स्वभाव से अधिक भावुक होती हैं और किसी भी बात पर वह अपेक्षाकृत जल्दी रो पड़ती हैं। रोना कई मायनों में लाभदायक भी माना गया है क्योंकि इससे मन के भावों को व्यक्त किया जा सकता है।

आंखों के नीचे काले घेरे किसी भी स्त्री की खूबसूरती पर दाग लगाते हैं। यूं तो महिलाएं इसे छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं लेकिन हरदम मेकअप करना संभव नहीं हो पाता। माना जाता है कि देर रात तक जागने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त भी ऐसे कई कारण होते हैं जो डार्क सर्कल्स की वजह बनते हैं। अगर डार्क सर्कल्स होने की वजहों पर ध्यान दिया जाए तो इनसे काफी हद तक बचा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

इसे भी पढ़ेंः त्वचा निखारने के साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी दूर करता है अदरक

अत्यधिक रोना

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि महिलाएं स्वभाव से अधिक भावुक होती हैं और किसी भी बात पर वह अपेक्षाकृत जल्दी रो पड़ती हैं। रोना कई मायनों में लाभदायक भी माना गया है क्योंकि इससे मन के भावों को व्यक्त किया जा सकता है। लेकिन अगर कोई महिला हर छोटी−छोटी बात पर रोती है तो समझ लीजिए कि वह अपनी खूबसूरती की दुश्मन है। शायद आपको पता न हो लेकिन जरूरत से ज्यादा रोने पर कुछ समय बाद आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगते हैं।

जरूरत से ज्यादा सोना

जिस तरह देर रात तक जागना आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों का कारण बनता है। ठीक उसी तरह, जरूरत से ज्यादा सोना भी हानिकारक होता है। ओवरस्लीपिंग हेल्थ समस्याओं की वजह तो बनता है ही, साथ ही इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स भी होने लगते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सर्दी में स्किन का ख्याल रखेगा टमाटर, जानिए कैसे करें इसका उपयोग

सूरज करेगा हानि

सूरज की हानिकारक किरणें जिस तरह स्किन को अनइवन बनाती हैं, ठीक उसी तरह इसके कारण आंखों के नीचे भी काले घेरे होने लगते हैं। दरअसल, आईलिड स्किन की सबसे पतली स्किन होती है जिसके कारण सूरज की किरणों का सबसे ज्यादा हानिकारक प्रभाव इसी हिस्से पर नजर आता है। इसलिए जब भी तेज धूप में निकलें तो आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए चश्मा आदि अवश्य लगाएं।

इसे भी पढ़ेंः बेजान त्वचा में नई जान डालते यह नेचुरल मॉइश्चराइजर


आयरन की कमी

कहते हैं कि शरीर व्यक्ति की इनरहेल्थ का ही एक आईना होता है। इसलिए अगर भोजन में किसी भी तरह के पोषक तत्व की कमी हो तो उसका असर भीतरी ही नहीं, बाहरी तौर पर भी नजर आता है। आंखों के नीचे काले घेरे होने का एक मुख्य कारण आयरन की कमी भी होती है। दरअसल, आयरन कोशिकाओं में ऑक्सीजन को ले जाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है और जब इसकी कमी होती है तो डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं। इसलिए ऐसा होने पर आयरन रिच फूड जैसे हरी पत्तेदार सब्जियों की मात्रा को बढ़ाएं।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़