चौकीदारी का नया नाटक भाजपा को बचा नहीं पाएगा: मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2019

गोरखपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए जनता से अपील की कि वह लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा उम्मीदवारों को वोट दें। पड़ोस के सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज से गठबंधन प्रत्याशी आफताब अहमद के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने गरीबी हटाने में विफल रहने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि चौकीदारी का नया नाटक भाजपा को बचा नहीं पाएगा। उन्होंने दावा किया कि देश में मोदी विरोधी लहर है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं: मायावती

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे अधिक समय तक शासन किया लेकिन गरीबी और बेरोजगारी समाप्त नहीं हो सकी। किसान दुखी हैं और आदिवासियों एवं दबे कुचलों को जो अधिकार दिये गये, वे उन तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाये। मायावती ने कहा कि केन्द्र में हमारी सरकार बनने पर हम छह हजार रूपये देने की बजाय लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार देने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पूंजीवाद समर्थक नीति के कारण सत्ता से बेदखल होगी। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान