कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं: मायावती

congress-and-bjp-both-are-same-mayawati

मायावती ने कहा अब तो कांग्रेस पार्टी भी सपा बसपा गठबंधन के बारे में भाजपा की तरह अनापशनाप बाते करने लगी है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह दोनो पार्टियां अंदर अंदर हमारे गठबंधन के खिलाफ एक होकर आपस में मिलकर यहां उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस और भाजपा अंदर ही अंदर हमारे गठबंधन के खिलाफ एक होकर आपस में मिलकर राज्य में चुनाव लड़ रही है। मायावती ने गुरूवार को यहां कहा, ‘‘बसपा का जन्म बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिन पर उनके अधूरे पड़े कामों को मंजिल तक पहुंचाने के लिये किया गया है और भाजपा भी कांग्रेस पार्टी की तरह नकली अंबेडकरवादी बनने की कोशिश न करें, ऐसी मेरी इनको सलाह भी है।’’

इसे भी पढ़ें: मायावती चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन सपना देख रही हैं प्रधानमंत्री बनने का, आखिर क्यों?

उन्होंने कहा कि  अब तो कांग्रेस पार्टी भी सपा बसपा गठबंधन के बारे में भाजपा की तरह अनापशनाप बाते करने लगी है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह दोनो पार्टियां अंदर अंदर हमारे गठबंधन के खिलाफ एक होकर आपस में मिलकर यहां उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस पार्टी के लोग अब यह कहते घूम रहे है कि चाहे भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीत जाये लेकिन सपा व बसपा गठबंधन के उम्मीदवार यहां चुनाव नही जीतने चाहिये। यह प्रचार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग में भाजपा से कम नहीं है कांग्रेस: मायावती

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने ज्यादातर उम्मीदवार भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये खड़े किये हैं। गौरतलब है कि कल बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि सपा—बसपा नेताओं का कंट्रोल नियंत्रण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में है। बाराबंकी में एक रैली में राहुल ने कहा,  मायावती जी और अखिलेश जी का कंट्रोलर नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़