केंद्रीय मंत्री ने कहा- युद्ध के बारूदी ढेर से नागरिकों को लाया जा रहा, ये भारत के सामर्थ्य और PM मोदी के संकल्प का है सबूत

By अभिनय आकाश | Mar 03, 2022

रूस और यूक्रेन युद्ध के हफ्ते हो चुके हैं। एक तरफ रूस की तरफ से यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में जबरदस्त तबाही जारी है वहीं य़ूक्रेन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में मिसाइल, ड्रोन और एयर वापर का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने को लेकर सरकार की तरफ से कवायद जारी है। ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को वापस लाया जा रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों ने पोलैंड से दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक स्पेशल फ्लाइट के जरिए पोलैंड से दिल्ली पहुंचे, इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनका स्वागत किया। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी जारी, हिंडन पर उतरा वायुसेना का चौथा ग्लोबमास्टर

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत के सभी नागरिकों को भारत वापस लाना भारत के सामर्थ्य और प्रधानमंत्री के संकल्प का सबूत है। इतनी बड़ी संख्या में युद्ध के बारूदी ढेर से नागरिकों को वापस लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री लगातार इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Operation Ganga: 17 हजार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन, अब तक 15 फ्लाइट से 3350 लोगों की हुई वतन वापसी

भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया है कि भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना यूक्रेन के आसपास में विभिन्न स्थानों के लिए तीन और उड़ानें ऑपरेट कर रही है। ऑपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट से भारत वापस लाया जाएगा।   

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका