यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी जारी, हिंडन पर उतरा वायुसेना का चौथा ग्लोबमास्टर

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर भारतीय वायुसेना का चौथा विमान बुखारेस्ट से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम एक-एक बच्चे का ख्याल रख रहे हैं।
रूस और यूक्रेन युद्ध के हफ्ते हो चुके हैं। एक तरफ रूस की तरफ से यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में जबरदस्त तबाही जारी है वहीं य़ूक्रेन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में मिसाइल, ड्रोन और एयर वापर का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर भारतीय वायुसेना का चौथा विमान बुखारेस्ट से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम एक-एक बच्चे का ख्याल रख रहे हैं, यूक्रेन की सीमाओं पर भी हमारे चार मंत्रीगण एक-एक चीज को देख रहे हैं। हमारे एयरफोर्स और सिविल एविएशन के जहाज लगातार जा रहे हैं। इस फ्लाइट में 180 भारतीय आए हैं।
इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच क्वाड नेताओं की वर्चुअल बैठक में शिरकत करेंगे PM मोदी
यूक्रेन से भारत वापस आए छात्रों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। विषम परिस्थितियों में यूक्रेन से हर भारतीय छात्र को निकालने के लिए प्रधानमंत्री जी खुद नजर बनाए हुए हैं। मैं क्रू टीम को भी बधाई देता हूं। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर विशेष विमान बुडापेस्ट से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार ने छात्रों का स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने कहा- किसी भारतीय छात्र को बंधक बनाने को लेकर कोई खबर नहीं मिली
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया है कि भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना यूक्रेन के आसपास में विभिन्न स्थानों के लिए तीन और उड़ानें ऑपरेट कर रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट से भारत वापस लाया जाएगा।
अन्य न्यूज़













