CM शिवराज ने किया महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान, कप्तान रानी रामपाल ने की सीएम की तारीफ

By सुयश भट्ट | Sep 28, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसी बीच भोपाल पहुंची महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की खूब तारीफ की है।

इसे भी पढ़ें:बयान देकर फसे विधायक रामेश्वर शर्मा, मांगी राजपूतों से क्षमा 

दरअसल रानी रामपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लड़कियों का सम्मान कैसे किया जाए, यह मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों को सीखना चाहिए।मध्यप्रदेश में सरकार लड़कियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे देश में एमपी ने उदाहरण स्थापित किया है।

उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश में हॉकी के लिए वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है। शिवराज सरकार ने जिस तरह से स्पोर्ट्स में महिलाओं के प्रति खेलों में रुचि बढ़ाने और उन को आगे बढ़ाने में काफी मदद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी ने बताई कांग्रेस की नई परिभाषा 

उन्होंने कहा कि पहले हमें अन्य देशों की टीमों को देखकर लगता था कि हम इन से जीत पाएंगे कि नहीं, लेकिन अब खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। हमको हार नहीं माननी है और आखरी समय तक फाइट करनी है।

प्रमुख खबरें

केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण , फैशनपरस्त हैं रसेल : शाहरूख

LokSabha Elections: 7 राज्यों में 25 रैलियां, हिंदुत्व की धार, योगी का धुंआधार प्रचार

अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो...उद्धव ठाकरे को अमित शाह ने महाराष्ट्र में आकर दिया चैलेंज

Prajatantra: राहुल को रायबरेली से उतारने के पीछे क्या है कांग्रेस की रणनीति, Modi ने क्यों कहा- भागो मत