CM शिवराज चले पूर्व मुख्यमंत्री की राह पर , प्रदेश में लागू होने जा रही है 'फरलो स्कीम'

By सुयश भट्ट | Jul 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी खजाने पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए बीजेपी सरकार ने दिग्विजय सिंह के नक्शे कदम पर चलने का फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान की  सरकार अब प्रदेश में दिग्विजय की फरलो स्कीम को लागू करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें:उज्जैन में सावन के महीने पर निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा पर लगा प्रतिबंध

आपको बता दें कि फरलो के तहत 7 साल की छुट्टी में गए अधिकारी और कर्मचारी को सरकार 50 प्रतिशत वेतन देगी और इसके साथ उनकी सीनियरिटी भी कायम रहेगी। दरअसल यह स्कीम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सरकार प्रदेश में लेकर लाई थी।

इसे भी पढ़ें:एमपी में 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय 

दरअसल फरलो के तहत अधिकारी कर्मचारी 5 साल तक मूल काम से ब्रेक लेकर दूसरी प्रायवेट जॉब या बिजनेस कर सकेंगे। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्हें स्कीम लागू करने की अभी जानकारी नहीं है। और वहीं दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने स्कीम बहुत लागू की लेकिन धरातल पर एक भी उतरी नहीं।

प्रमुख खबरें

Jan Gan Man: Ashwini Upadhyay की नई PIL ने SIR मामले को दिया नया मोड़, अब हर घुसपैठिये की मुश्किल बढ़ेगी!

कांग्रेस को फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही सरकार, सचिन पायलट ने नेशनल हेराल्ड को लेकर साधा निशाना

Udhampur में मुठभेड़ के दौरान जवान शहीद, Kupwara में बारूदी सुरंग विस्फोट में भी एक जवान की जान गयी, आतंकी घेरे गये

पाकिस्तान भेज रहा था सड़ी-गली दवाइयां, आनन-फानन में अफगान मंत्री पहुंचे भारत, अब होगा असली खेल!