UP Budget 2025 पर बोले CM Yogi, यह युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित

By अंकित सिंह | Feb 20, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के लागू होने के बाद 75 वर्षों की शानदार यात्रा के बाद, यह बजट हमारे अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का यह बजट वित्त वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8% ज्यादा है। बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव किया गया है, जो बुनियादी ढांचे पर खर्च किया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ के बीच ये चल क्या रहा है? महाकुंभ के बहाने अखिलेश ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना


योगी ने दावा किया कि इससे रोजगार पैदा होगा जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि कुल बजट का 22% बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवंटित किया गया है। कुल बजट का 13% शिक्षा के लिए आवंटित किया गया है। कुल बजट का 11% कृषि क्षेत्र को आवंटित किया गया है। कुल बजट का 6% चिकित्सा क्षेत्र को आवंटित किया गया है। छात्रवृत्ति के लिए 4,720 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गरीबों की बेटियों की शादी के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 


मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बजट 2025-26 को वंचितों की सहायता की थीम के साथ डिजाइन किया गया है। योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्मारक और संस्कृति केंद्र की स्थापना कर रही है। हमने 2025-2026 के बजट को संविधान की मूलभूत भावनाओं के अनुसार वंचितों की सहायता की थीम के साथ डिजाइन किया है। सीएम ने कहा कि यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बजट 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल करने पर केंद्रित है। 

 

इसे भी पढ़ें: रेखा गुप्ता के शपथ समारोह में नहीं दिखें सीएम योगी और हिमंता बिस्वा सरमा, जाने क्या है इसली वजह?


उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में चार नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे और सरकार 92,000 युवाओं को नौकरी देगी। यह रेखांकित करते हुए कि राज्य में बेरोजगारी की दर कम हुई है, सीएम योगी ने कहा कि बजट युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित है। राज्य में पर्यटन के विकास के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 65 करोड़ से अधिक पर्यटक पहली बार उत्तर प्रदेश आए हैं और उनमें से 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या