COA ने BCCI पदाधिकारियों के लिए 7 सूत्री निर्देश जारी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2017

नयी दिल्ली। प्रशासक समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तीन वर्तमान पदाधिकारियों उपाध्यक्ष सी के खन्ना, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी के लिए सात सूत्री निर्देश जारी किये हैं। सीओए ने इसके साथ ही अमिताभ और अनिरूद्ध को स्पष्ट करने के लिए बीसीसीआई मुख्यालय बुलाया है कि उन्हें उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त समिति की ओर से दिये प्रत्येक निर्देश का पालन करना चाहिए। निर्देश सीईओ राहुल जोहरी और सीएफओ संतोष रेंगनेकर पर भी लागू होंगे। 

इसमें यह भी कहा गया है कि यदि सीओए पदाधिकारियों से कुछ कहना चाहेगी तो वह ऐसा सीईओ के जरिये कहेगी। सभी विधिक दस्तावेजों को सीओए द्वारा मंजूर किया जाएगा। सभी भुगतान संयुक्त सचिव और सीईओ द्वारा संयुक्त रूप से मंजूर किये जाएंगे। यदि उनके बीच किसी विशेष भुगतान को लेकर असहमति है तब सीओए का निर्णय अंतिम होगा।लागू होने वाले नियमों पर सीओए का निर्णय अंतिम होगा।

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय