कोच राकी को विश्वास, किसी भी टीम को पछाड़ने में फिट है महिला फुटबॉल टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

मंडालय।भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच मयमोल राकी ने गुरूवार को कहा कि उनके खिलाड़ी फिटनेस के मामले में किसी भी टीम का सामना कर सकते हें और हाल ही में शुरू की गई खिलाड़ी ट्रैकिंग तकनीक से इसमें काफी मदद मिली है। 

इसे भी पढ़ें: फीफा रैंकिंग के 101वें स्थान पर पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम

 

भारतीय टीम फिलहाल तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर दूसरा दौर खेल रही है।उसने पहले मैच में इंडोनेशिया को 2.0 से हराया। अगला मैच नेपाल से खेलना है। मयमोल ने कहा, हमें पता है कि म्यामां में एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर में हमें 40 डिग्री से अधिक तापमान में खेलना होगा।

इसे भी पढ़ें: ताजिकिस्तान से ‘करो या मरो’ के मुकाबले में भिड़ेगी भारतीय अंडर-23 टीम

कोर ग्रुप युवा है और शारीरिक दम खम में किसी से कम नहीं। उन्होंने कहा,यह टीम बिना थकान के 90 मिनट और जरूरत पड़ने पर 30 मिनट अतिरिक्त भी खेल सकती है ।हम इसी पर फोकस कर रहे हैं । जीपीएस के आने से इसमें काफी मदद मिली।

प्रमुख खबरें

IMD Issues Heatwave Alert | आईएमडी ने 6 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की, 3 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश

LokSabha Elections 2024: सपा के नाराज विधायक मनोज पांडेय भी हो गये भाजपाई

हम महिलाओं को लखपति बनायेंगे, बीजेपी शोर मचायेगी तो दो लाख कर देंगेः राहुल गांधी

बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसती थी सपा-कांग्रेस सरकारे, PM Modi बोले- यह वीरता और विकास की धरती