कोकाकोला ने कनेक्टेड कूलर्स के लिए वोडाफोन आइडिया से मिलाया हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

नयी दिल्ली। शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोकाकोला इंडिया ने आधुनिक कनेक्टेड कूलर्स पेश करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और ई-बेस्ट आईओटी से हाथ मिलाया है। कनेक्टेड कूलर्स इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) से जुड़ा रेफ्रिजरेटर है। इस प्रौद्योगिकी के जरिये उत्पाद की शीतलता समेत भंडार का प्रबंधन आदि आसान हो जाता है।

इसका इस्तेमाल उत्पादों की खेप को ट्रैक करने में भी किया जाना संभव है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि वह वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की सहयोगी इकाई वोडाफोन आइडिया बिजनेस सर्विसेज और ई-बेस्ट आईओेटी के साथ मिलकर कनेक्टेड कूलर्स पेश करेगी। कोकाकोला इंडिया के मुख्य सूचना अधिकारी संजय रावल ने कहा, ‘‘कोका कोला का पोर्टफोलियो तेजी से विस्तृत हो रहा है।

हम आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। कनेक्टेड कूलर इसी यात्रा में हमारा एक प्रयास है जो मार्केटप्लेस के डिजिटलीकरण में तथा उपभोक्ताओं के साथ कनेक्टेड वातावरण के निर्माण में मदद करेगा।’’

 

प्रमुख खबरें

अल्पसंख्यकों पर हमला अस्वीकार्य: Chief Minister Stalin

Health Tips: कम चीनी बच्चों को देती है स्वस्थ भविष्य, दिल की बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’