कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कायस्थ समाज से मांगी माफी, भावनाएं आहत करने का था आरोप

By रेनू तिवारी | May 22, 2020

बॉलीवुड के कॉमेडियन कपिल शर्मा वैसे तो लोगों के चहरे पर अपनी बातों से मुस्कान देते हैं लेकिन कई बार कपिल के जोक्स की वजह से लोगों की भावनाएं भी आहत हो जाती हैं। भावनाएं आहत होने के चक्कर में कपिल शर्मा कई बार मुसीबत में पड़ चुके हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। कपिल ने शो के दौरान जोक मारा जिसके बाद कायस्त समुदाय के लोगों ने कपिल शर्मा के शो का बायकॉट किया। कपिल ने अपने मजाक को लेकर अब सबके सामने मांफी मांगी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: जब समुद्र किनारे हॉटनेस बिखेरा करती थीं दिशा पटानी, अब याद आ रहे हैं पुराने दिन

दरअसल मामला ये था कि 28 मार्च 2020 को जो कपिल शर्मा का शो ऑनएयर गया था उस ऐपिसोड में कपिल शर्मा ने कायस्थ समुदाय के देवता चित्रगुप्त को लेकर जोक किया गया था। इस जोक ने भले ही थोड़ी देर के लिए लोगों को हंसाया लेकिन कुछ ही देर बाद इस पर बलाव मच गया। कायस्थ समुदाय के लोगों ने कपिल शर्मा की काफी आलोचना की और उनसे सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगने की मांग भी की। ऐसा नहीं करने पर कपिल शर्मा के खिलाफ कायस्थ समुदाय के लोगों ने एफआईआर भी दर्ज करवाई। इस मामले में कपिल शर्मा ने अह दो महीने बाद कायस्थ समुदाय से सार्वजिक तौर पर मांफी मांगी हैं। 

 

कपिल ने माफीनामे में लिखा-

प्रिय कायस्थ समाज, सुना है कि 28 मार्च 2020 को प्रसारति हुए द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। तो मैं अपने और अपनी पूरी टीम की तरफ से आप सब से माफी मांगता हूं। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें. ईश्वर से यही कामना करता हूं। प्यार एवम् आदर सहित नमस्कार. कपिल ने ये पोस्ट कायस्थ सभा और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सुबोध कांत सहाय को टैग किया है।

प्रमुख खबरें

गोवा की दो लोकसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee

Diamond Merchant Bharat Shah ने किया दावा, फिर एक बार बनेगी Modi सरकार

बॉलीवुड अभिनेत्री Divyanka Tripathi ने भोपाल में डाला अपना वोट, एक दिन पहले पहली के साथ अपने होम टाउन पहुंची थी