कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की रंगारंग शुरुआत, सिंधु ने थामा भारतीय ध्वज

By नीरज कुमार दुबे | Apr 04, 2018

गोल्ड कोस्ट। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की आज औपचारिक शुरुआत हुई। कैरारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रिंस चार्ल्स ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने की औपचारिक घोषणा की। गेम्स में भारत समेत कुल 71 देश भाग ले रहे हैं। इस बार के खेलों में 275 आयोजन किये जाएंगे जिसमें विभिन्न देशों के 6500 ऐथलीट्स हिस्सा लेंगे।

उद्घाटन समारोह में 71 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न देशों के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ओपनिंग सेरिमनी में 'परेड ऑफ नेशंस' के दौरान सबसे पहले स्कॉटलैंड के दल ने स्टेडियम में प्रवेश किया। इसके बाद इंग्लैंड, साइप्रस और जिब्राल्टर के दल आए। भारतीय दल की ध्वजवाहक स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रहीं। दल में शामिल भारतीय ऐथलीट्स और अधिकारियों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।

प्रमुख खबरें

घाटे में चल रही 2 कंपनियों के मर्जर का रिजल्ट 0 होगा, संजय निरुपम ने शरद पवार के कांग्रेस प्लान को लेकर साधा निशाना

Rahul Gandhi ने महिलाओं से किया वादा! सत्ता में आये तो गरीब औरतों को देंगे सालाना 1 लाख रुपये, पुरुषों को दी ये चेतावनी

रोजाना खाली पेट पियें मोरिंगा का पानी, मिलेंगे के गजब के फायदे

मिलावट का कहर, स्वास्थ्य के लिये जहर