राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की भारतीय क्षेत्र की बैठक पटना में होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

पटना। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की भारत प्रक्षेत्र की यहां अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चार दिवसीय बैठक में देशभर के सांसद शामिल होंगे। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया, ‘‘राष्ट्रमंडल संसदीय संघ-भारत क्षेत्र की बैठक अगले वर्ष 16 फरवरी से 19 फरवरी तक पटना में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेगी और इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सांसदों के अलावा बैठक में राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और विधानपरिषदों के सभापति शामिल होंगे। प्रत्येक विधानसभा और विधान परिषद अध्यक्ष या सभापति के अतिरिक्त एक-एक सदस्य को भेज सकती है।’’

हाल में ढाका में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के बाद हांगकांग, जापान और अमेरिका के स्टडी टूर पर गये चौधरी ने दावा किया, ‘‘विश्व के विभिन्न हिस्सों में कानून बनाने वाली संस्थाओं के कामकाज को देखते हुए मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारे देश की विधायिका सबसे बेहतर है।

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी