महाराष्ट्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी! रायगढ़ तट पर संदिग्ध नाव दिखी, दूसरे देश की होना का संदेश, पुलिस बल तैनात

By रेनू तिवारी | Jul 07, 2025

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को रेवदंडा तट के पास एक संदिग्ध नाव को देखने के बाद तटीय निगरानी बढ़ा दी, जिसके बाद नौसेना और तटरक्षक बल सहित कई एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की। सुरक्षा कर्मियों ने रेवदंडा में कोरलाई तट से लगभग दो समुद्री मील की दूरी पर नाव का पता लगाया। शुरुआती निरीक्षणों से पता चलता है कि नाव पर विदेशी चिह्न हो सकते हैं और यह रायगढ़ तट की ओर बहकर आ सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन का मामला, 10 जुलाई को होगी सुनावाई


न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नाव को सुरक्षाकर्मियों ने रेवदंडा में कोरलाई तट से करीब दो समुद्री मील दूर देखा। देह है कि नाव पर पाकिस्तानी चिह्न थे और कुछ लोग नाव से उतरे थे, जो शायद तट पर बह गई होगी। एक अधिकारी ने बताया कि नाव को सुरक्षाकर्मियों ने रेवदंडा में कोरलाई तट से करीब दो समुद्री मील दूर देखा। न्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नाव पर किसी दूसरे देश के चिह्न हैं और शायद वह बहकर रायगढ़ तट पर आ गई होगी।

 

इसे भी पढ़ें: World Chocolate Day 2025: हर साल 07 जुलाई को मनाया जाता है वर्ल्ड चॉकलेट डे, जानिए इतिहास और महत्व


अलर्ट के बाद रायगढ़ पुलिस, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस), क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी), नौसेना और तटरक्षक बल की टीमें मौके पर पहुंचीं। अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक आंचल दलाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति पर नजर रखने के लिए तट पर पहुंचीं। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण नाव तक पहुंचने के प्रयासों में बाधा आई। अधिकारी ने बताया कि दलाल ने खुद एक बजरे का उपयोग करके नाव तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और एहतियात के तौर पर जिले में समग्र सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं