World Chocolate Day 2025: हर साल 07 जुलाई को मनाया जाता है वर्ल्ड चॉकलेट डे, जानिए इतिहास और महत्व

दुनिया भर के लोग चॉकलेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए हर साल 07 जुलाई को चॉकलेट प्रेमी वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाते हैं। तो आइए जानते हैं वर्ल्ड चॉकलेट डे का इतिहास और महत्व के बारे में।
दुनिया भर के लोग चॉकलेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हर साल कई मिलियन टन कोको की खेती की जाती है, जिससे चॉकलेट तैयार किया जाता है। हर मौसम, त्योहार और खास मौके पर चॉकलेट खाई जाती है। वहीं चॉकलेट की अलग-अलग वैरायटी भी मार्केट में आसानी से मिल जाती है। अब चॉकलेट के अलग-अलग फ्लेवर भी आते हैं। इसलिए हर साल 07 जुलाई को चॉकलेट प्रेमी वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाते हैं। तो आइए जानते हैं वर्ल्ड चॉकलेट डे का इतिहास और महत्व के बारे में...
इतिहास
माना जाता है कि 1550 में सबसे पहले यह दिन यूरोप में मनाया गया था। जिसके बाद 07 जुलाई 2007 से दुनिया भर में यह दिन मनाया जाने लगा। थियोब्रोमा ककोआ ट्री के बीज से चॉकलेट बनाया जाता है। अधिकतर इसकी खेती, सेंट्रल अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और मेक्सिको में होती है। इसके बीज काफी ज्यादा कड़वे होते हैं। लेकिन इसको इस तरह तैयार किया जाता है कि यह एक मिठाई के तौर पर खाई जाए।
महत्व
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि चॉकलेट को खुशी के मौके पर मीठे के रूप में खाया जाता है। वहीं वर्ल्ड चॉकलेट डे के मौके पर लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देकर खुशी जाहिर करते हैं। वहीं लोगों को बताया जाता है कि जिंदगी में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट कितना महत्व रखता है।
अन्य न्यूज़












