By निधि अविनाश | Mar 04, 2022
एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन सगी बहनों ने एक ही लड़के से शादी रचा ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अफ्रीकी देश कांगो से आया है। बताया जा रहा है कि, तीनों बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया जिसके बाद तीनों ने एक शर्त रखी कि लड़का यानि दूल्हें को एक साथ तीनों से शादी करनी होगी। डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सगी से बहनों से एक साथ शादी करने वाले शख्स का नाम लुविजो है। उसकी उम्र 32 साल है और तीन बहनें नताशा, नताली और नाड्जे से उसने शादी रचाई।
लविजो की सबसे पहले मुलाकात नताली से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। नताली के बाद वह धीरे-धीरे उसकी दोनों बहनों के साथ रिलेशनशिप में आ गया। तीनों बहनों ने बाद में लुविजो के सामने एक शर्त रखी कि उसे तीनों बहनों से शादी करनी होगी वो भी एक ही दिन। शख्स के लिए यह फैसला लेना बहुत कठिन था लेकिन उसने बाद में तीनों बहनों की यह शर्त मान ली और एक ही दिन तीनों से शादी रचाई। बता दें कि, लड़के के माता-पिता को अभी तक यह समझ नहीं आ रहा है कि उसके बेटे ने ऐसा क्यों किया। बहनों ने बताया कि, हम सब लुविजो से बहुत प्यार करती हैं। तीनों बहनों के लिए एक ही पति शेयर करना लोगों के लिए असंभव सा लग रहा है लेकिन तीनों बहनें बचपन से हर चीज शेयर करती आई और इसलिए वह पति भी शेयर कर लेंगी। तीनों बहनें लुविज से शादी करके बेहद खुश भी हैं।