कांग्रेस का दावा, महाराष्ट्र की 150 सीटों पर NCP के साथ कोई विवाद नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2019

मुंबई। कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल कांग्रेस और राकांपा में कुल 288 विधानसभा सीटों में से करीब 150 पर कोई विवाद नहीं है और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इन सीटों के बंटवारे पर भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव में सीटों के बंटवारे की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए मंगलवार शाम को यहां मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘‘करीब 150 सीटों पर दोनों दलों के बीच कोई विवाद नहीं है। चूंकि हमने 2014 का राज्य विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था तो 2009 में सीटों का बंटवारा इस बार का आधार होगा।’’

इसे भी पढ़ें: बीजेपी का मिशन महाराष्ट्र, फड़णवीस की जनादेश यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे शाह

उन्होंने कहा, ‘‘2014 के चुनाव में दोनों पार्टियों के प्रदर्शन और मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। कुछ सीटें बदल सकती है और कुछ अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी जा सकती है।’’ नेता ने कहा कि कौन-सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी यह फैसला करने में ‘‘जीतने की क्षमता’’ को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) का नेतृत्व करने वाले दलित नेता प्रकाश अंबेडकर ने उन्हें चुनाव के लिए कांग्रेस और राकांपा नेताओं के साथ वार्ता के लिए आमंत्रित करने वाले पत्र का ‘‘सकारात्मक’’ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर अंबेडकर हमसे हाथ मिलाते हैं तो उन्हें भाजपा की बी-टीम बुलाने का सवाल ही नहीं है।’’ विधान सभा के लिये 2014 में हुये चुनाव में भाजपा 122 सीटें जीतकर सत्ता में आयी। उसके सहयोगी शिवसेना ने 62 सीटें जीती। कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 42 और 41 सीटें जीती थीं।

प्रमुख खबरें

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका