बीजेपी का मिशन महाराष्ट्र, फड़णवीस की जनादेश यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे शाह

bjp-mission-maharashtra-shah-flagged-off-fadnavis-mandate-yatra
[email protected] । Jul 23 2019 6:36PM

उन्होंने कहा, इसके अगस्त के अंत में समाप्त होने की संभावना है। एक बार प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टिकरण हो जाए उसके बाद हम अपने हिसाब से चीजों की योजना बना पाएंगे।

मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अगले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की महा जनादेश यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यात्रा के समापन के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फड़णवीस, राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों के बीच पहुंचने के लिये यह यात्रा कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: विचार-विमर्श के बाद कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर तैयार की जाएगी नीति: राम माधव

पदाधिकारी ने कहा,  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक अगस्त को अमरावती के मोजारी से रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यात्रा के समापन के मौके पर नासिक में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन देंगे, जिसकी तारीख अभी तय की जानी है। फड़णवीस की यह यात्रा कुल 288 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम 152 क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिसमें करीब एक महीने का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के बयान पर राहुल ने क्यों दिलाई शिमला समझौते की याद, क्या है ये समझौता?

भाजपा पदाधिकारी ने कहा,  मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान 140 रैलियों और 200 छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि नासिक में यात्रा के समापन की योजना है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा, इसके अगस्त के अंत में समाप्त होने की संभावना है। एक बार प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टिकरण हो जाए उसके बाद हम अपने हिसाब से चीजों की योजना बना पाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़