कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना, असम और छत्तीसगढ़ के लिए समितियां बनाईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक, तेलंगाना, असम और छत्तीसगढ़ के लिए समन्वय समिति, प्रदेश चुनाव समिति, चुनाव प्रचार समिति और कुछ अन्य समितियों का गठन किया जिनमें इन प्रांतों से जुड़े तकरीबन सभी वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन समितियों के गठन को स्वीकृति प्रदान की।

 

कर्नाटक के लिए 63 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति बनाई गई है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धरमैया जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। तेलंगाना के लिए 37 सदस्यीय समन्वय समिति, 21 सदस्यीय चुनाव समिति, 42 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 41 सदस्यीय प्रचार समिति और पांच सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति बनाई गई है।

 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का अंतिम बजट आज, पीयूष गोयल पहुंचे वित्त मंत्रालय

 

पार्टी ने असम के लिए 35 सदस्यीय समन्वय समिति, 21 सदस्यीय चुनाव समिति, 20 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 16 सदस्यीय प्रचार समिति, 35 सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति और 48 सदस्यीय घोषणपत्र समिति बनाई है। पार्टी ने छतीसगढ़ के लिए नौ सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति और पांच सदस्यीय चुनाव प्रबंधन टीम बनायी है। कुछ राज्यों के लिए सोशल मीडिया समन्वयक भी बनाये गए हैं।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम का खतरा, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?

Sikkim Profile: देश का 22वां राज्य है सिक्किम, यहां समझिए इसका सियासी समीकरण

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल