Maharashtra Congress: उद्धव गुट पर अटैक करने वाले संजय निरुपम को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास

By अभिनय आकाश | Apr 03, 2024

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर भारत की सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के खिलाफ उनकी हालिया टिप्पणी के लिए पार्टी नेता संजय निरुपम को निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। बताया गया कि प्रस्ताव दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया गया है और पार्टी की अनुशासन समिति इस पर अंतिम फैसला लेगी। ये प्रस्ताव मुंबई में राज्य कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के दौरान पारित किए गए, जिसमें चुनाव से पहले पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से निरुपम का नाम हटाने का भी फैसला किया गया।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे बीजेपी सांसद, ठाकरे ग्रुप में एंट्री की तैयारी

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हमने संजय निरुपम को स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है. पार्टी विरोधी रुख अपनाने पर संजय निरुपम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। फैसले के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा।  महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद से संजय निरुपम खुलेआम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की आलोचना कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई