By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017
ओड़िशा पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने अपना पद छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पार्टी महासचिव के तौर पर और जिन पदों पर मैं था, उन सभी से मैंने इस्तीफा दे दिया है।’’
वह ओड़िशा में पार्टी प्रभारी थे। वह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस प्रभारी हैं। हरिप्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वदेश लौटने पर वह उनसे मुलाकात करेंगे।