कश्मीर के मौजूदा हालात पर बोले आजाद, वाजपेयी की सरकार में भी ऐसा नहीं हुआ...

By अनुराग गुप्ता | Aug 03, 2019

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि घाटी में जो कुछ भी हो रहा है वह हम सभी के लिए चिंताजनक है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आजाद ने आगे कहा कि अचानक से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद से यहां पर खौफ का माहौल है, लोग डरे हुए हैं। ऐसा उस वक्त भी नहीं हुआ था जब घाटी में आतंकवाद चरम पर था। आजाद ने आगे कहा कि अतीत में जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी या फिर नरसिम्हा राव की उस समय भी ऐसा देखने को नहीं मिला कि तीर्थयात्रियों को घर वापस जाने के लिए कहा गया हो। 

इसे भी पढ़ें: माकपा ने की केंद्र सरकार से अपील, जम्मू कश्मीर की स्थिति को करें स्पष्ट

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में अचानक से सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा देने से एवं अमरनाथ यात्रा रोक देने के बाद से घाटी में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। तमाम नेता अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और राज्य की स्थिति जानने का प्रयास किया।

प्रमुख खबरें

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट