माकपा ने की केंद्र सरकार से अपील, जम्मू कश्मीर की स्थिति को करें स्पष्ट

situation-worrisome-in-jammu-and-kashmir-says-cpim
[email protected] । Aug 3 2019 4:22PM

पोलित ब्यूरो ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लगभग 35 हजार अतिरिक्त जवान तैनात किये जाने के केन्द्र सरकार के फैसले के मंतव्य पर सवाल उठ रहे हैं।

नयी दिल्ली। माकपा ने जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय के दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर की गयी केन्द्र सरकार की कार्रवाई के हवाले से उत्पन्न हालात को चिंताजनक बताते हुये सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। माकपा पोलित ब्यूरो ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जम्मू कश्मीर में अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात किये जाने जैसे केन्द्र सरकार के फैसलों के कारण राज्य में सुरक्षा की गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की आशंका उत्पन्न हुयी है। पोलित ब्यूरो ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लगभग 35 हजार अतिरिक्त जवान तैनात किये जाने के केन्द्र सरकार के फैसले के मंतव्य पर सवाल उठ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल मलिक से मिले उमर अब्दुल्ला, बोले- 35ए को लेकर लोगों के मन में संदेह है

पार्टी ने कहा कि राज्य में चल रही अमरनाथ यात्रा को अप्रत्याशित रूप से बीच रास्ते में ही रद्द करने और पर्यटकों को कश्मीर घाटी से वापस लौटने के निर्देश जारी होने के बाद राज्य के लोगों में तनाव और बढ़ गयी है। माकपा ने कहा कि यद्यपि संसद का सत्र चल रहा है इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से जुड़े अपने फैसलों के बारे में ना तो कोई वक्तव्य दिया है ना ही राज्य के राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में हलचल तेज, अचानक तैनात किए गए 28 हजार सुरक्षाकर्मी

इन परिस्थितियों के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के लोगों में यह धारणा बन रही है कि केन्द्र सरकार, राज्य की संवैधानिक स्थिति के बारे में कोई बड़ी कार्रवायी करने जा रही है। पार्टी पोलित ब्यूरो ने सरकार से जम्मू कश्मीर में की जा रही कार्रवाई के बारे में विस्तृत स्पष्टीकरण देने की मांग की। साथ ही ऐसी केन्द्र सरकार से मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुये ऐसी कोई कार्रवाई करने से बचने की भी अपील की है जिसके संभावित गंभीर परिणामों का सामना करना पड़े। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़