By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2023
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में पार्टी की सरकार पटाखे की दुकान में आग की घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों को नहीं बख्शेगी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी संभावित सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों। खरगे ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कर्नाटक के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में एक पटाखा दुकान में हुई भयानक त्रासदी के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। राज्य सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे और सभी संभव सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।’’
बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में स्थित पटाखे की एक दुकान में आग लगने से दो और लोगों की मौत के बाद घटना में मरने वाले लोगों की कुल संख्या रविवार को 14 हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दुकान में आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोगों ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।