कांग्रेस ने उत्तराखंड अध्यादेश को असंवैधानिक करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2016

उत्तराखंड मुद्दे पर विरोध को और तेज करते हुए कांग्रेस ने केंद्र की तरफ से जारी अध्यादेश को ‘‘असंवैधानिक’’ बताया है। इस अध्यादेश के तहत इस पहाड़ी राज्य में राष्ट्रपति शासन के दौरान आज से खर्च के लिए धन निकासी की अनुमति होगी। पार्टी ने कहा है कि अध्यादेश के खिलाफ वह अदालत जाएगी क्योंकि इसका कहना है कि धन निकासी के लिए विधानसभा ने 18 मार्च को एक उपयुक्त विधेयक पारित किया था और विधानसभा अध्यक्ष ने इसे मंजूर किया था।

 

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘क्या दो बजट हो सकते हैं? एक राज्य विधानसभा ने पास किया और दूसरे को केंद्र सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से लागू किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार विधानसभा की कार्यवाहियों में मध्यस्थ कैसे हो सकती है। केंद्र की पहल असंवैधानिक है।’’

 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा ने लोगों की आकांक्षाओं वाले विधेयक को ‘‘संवैधानिक रूप से पारित’’ किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह मोदी सरकार का षड्यंत्र है जो जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने में बाधा डालती है और रोकती है जिसके लिए राज्य के बजट में कोष आवंटित किया गया था।’’ इस पहल को भाजपा सरकार की ‘‘विधायी बेईमानी’’ करार देते हुए उन्होंने दावा किया कि पहले संसद का सत्रावसान किया और फिर ‘‘अध्यादेश के माध्यम से अवैध काम किया।’’ कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि उसने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाकर ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ की है।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में