शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कांग्रेस निकालेगी शांति मार्च

By अनुराग गुप्ता | Feb 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भड़की हिंसा को देखते हुए कांग्रेस ने शांति मार्च निकालने का फैसला किया है। यह शांति मार्च बुधवार दोपहर 3 बजे, 24 अकबर रोड में स्थित कांग्रेस मुख्यालय से लेकर गांधी स्मृति स्थल तक निकाला जाएगा। इस शांति मार्च का उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों पर अमल कर दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम करने का है।

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा को साजिश करार दिया, गृह मंत्री अमित शाह का मांगा इस्तीफा

शांति मार्च निकाले जाने की जानकारी खुद कांग्रेस पार्टी द्वारा साझा की गई है। आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में अबतक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें हेड कांस्टेबल रतनलाल, आईबी का एक खुफिया अधिकारी समेत तमाम आम नागरिक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग केस: SC ने हिंसा की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, अगली सुनवाई 23 मार्च को

वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने इस्तीफे की भी मांग की।

प्रमुख खबरें

Mamata के शासन में राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल, जैसे-तैसे हो रही पढ़ाई

विश्व बंधु इस स्थिति से कैसे निपटेगा...इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर एस जयशंकर ने क्या कहा

एयर इंडिया को बंद कर देना चाहिए, दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसे गुलाम नबी आज़ाद ने एयरलाइन कंपनी पर साधा निशाना

आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो CAA को नहीं हटा पाएगी, राहुल गांधी पर अमित शाह का कड़ा प्रहार