असम में खोई जमीन वापस पाने के प्रयास में कांग्रेस, विधानसभा चुनाव के लिए चलाया जा रहा छत्तीसगढ़ मॉडल

By अभिनय आकाश | Feb 24, 2021

आगामी विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा भले ही पश्चिम बंगाल की हो रही हो लेकिन इससे सटे उत्तर पूर्व का असम भी चुनावी दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां बीजेपी की कड़ी टक्कर कांग्रेस से है औऱ कांग्रेस ने इस लड़ाई को जीतने के लिए मुस्लिम समाज की राजनीति के बड़े चेहरे बदरुद्दीन अजमल को अपने साथ जोड़ लिया है। असम में अपना खोया किला वापस जीतने के लिए कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को धार देने की कवायद में लगी है। असम से जुड़े मुद्दो को लेकर भी वो लगातार लोगों के बीच जा रही है। इसके अलावा बूथों को अंतिम दौर में मुस्तैदी देने के भी प्रयास जारी है।

इसे भी पढ़ें: असम में खोई जमीन वापस पाने के प्रयास में कांग्रेस, विधानसभा चुनाव के लिए चलाया जा रहा छत्तीसगढ़ मॉडल

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर चलाया जा रहा ये मॉडल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को असम का आर्ब्जवर बनाया गया है। जिसके बाद से ही वो बेहद ही आक्रामक तरीके से प्रचार कार्यक्रम और प्रबंधन के काम को अंजाम दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि राज्य की सभी 126 विधानसभा सीटों के हर बूथ पर पूरे दिन ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है। यह ट्रेनिंग हर बूथ में मौजूद पांच से छह बूथ सदस्यों के लिए चलाया जा रहा है। 

तरुण गोगोई से कितना फायदा?

पिछले चुनाव में बीजेपी ने असम में जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया। कांग्रेस की हार के लिए उस समय के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को जिम्मेदार माना गया जो सीएम के रुप में हैट्रिक लगा चुके थे। 2016 के चुनाव में भी ही उन्होंने सीएम का चेहरा बनने की जिद नहीं छोड़ी तो हेमंत बिस्वा शर्मा ने पार्टी छोड़ दी थी। पिछले वर्ष तरुण गोगोई की मौत हो गई। भले ही उनके नेतृत्व में कांग्रेस पिछला चुनाव हार गई हो लेकिन राज्य में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। 

इसे भी पढ़ें: असम में 100 आने के अमित शाह के दावे पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का कटाक्ष

सीटों का गणित

असम विधानसभा में 126 सीटें हैं और असम में वापस सत्ता को हासिल करने के इरादे से कांग्रेस ने एआईयूडीएफ, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और आंचलिक गण मोर्चा के साथ गठबंधन किया है। 2016 के विस चुनाव में बीजेपी ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें उसे 60 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस 122 सीटों पर लड़कर 26 सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई थी। वहीं एजीपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 14 सीटें जीतने में सफल हुई थी। बदरुद्दीन अजमल ने 74 सीटों पर लड़कर 13 सीटें जीती थी और वाम दलों का खाता भी नहीं खुला था। 


प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA