कांग्रेस दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार में उतारेगी बड़े नेताओं को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017

राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस दिल्ली नगर निगम के चुनाव में पी. चिदम्बरम, सलमान खुर्शीद, शशि थरूर और जयराम रमेश समेत अपने शीर्ष नेताओं को प्रचार अभियान में उतारेगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन 25 मार्च को फेसबुक लाइव सत्र तथा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ‘‘दिल्ली की बात, दिल के साथ’’ पार्टी अभियान शुरू करेंगे । पार्टी ने 200 नुक्कड़ सभाएं करने की योजना बनायी है।

 

माकन ने बताया कि चिदम्बरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रमेश, थरूर और खुर्शीद समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं को निगमों को वित्तीय संकट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्राथमिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार में मदद का रोडमैप तैयार करने के काम में साथ लाया जा रहा है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि कांग्रेस चुनाव जीतकर इन निगमों में सत्ता में आती है तो अनधिकृत कॉलोनियों, पुनर्वास कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये तय किये जाएंगे।

 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल