भाजपा के खिलाफ हिंदू-मुस्लिम गठबंधन बनाने पर विचार : प्रशांत किशोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2025

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने महात्मा गांधी और बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधाराओं में विश्वास रखने वाले हिंदुओं तथा मुस्लिम समुदाय के बीच गठबंधन बनाकर भाजपा को हराने का संकल्प लिया है।

किशोर ने शनिवार को जन सुराज पार्टी से जुड़े मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपना यह दृष्टिकोण सामने रखा।

उन्होंने कहा, “सभी हिंदू भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन नहीं करते। वास्तव में, यह भी नहीं कहा जा सकता कि अधिकांश हिंदू भाजपा के साथ हैं। हम एक विचारधारा-आधारित गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

किशोर ने दावा करते हुए कहा, ‘‘हम महात्मा गांधी और बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक गठबंधन बनाना चाहते हैं। ऐसा समीकरण भाजपा को आसानी से हरा सकता है। ’’

प्रशांत किशोर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल चुनाव अभियान के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली थी। गौरतलब है कि किशोर ने पहले घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के चुनावों में 40 मुसलमानों को मैदान में उतारेगी। इस घोषणा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस-वाम गठबंधन नाराज है, जो परंपरागत रूप से अल्पसंख्यक वोटों पर काफी हद तक निर्भर है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत