एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में FDI नियम उदार करने पर विचार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2017

सरकार एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में स्वत: मंजूर मार्ग से 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने पर विचार कर रही है। इससे इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में वैश्विक खिलाड़ियों को आकर्षित किया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में ‘स्वत: मंजूर मार्ग’ से कुछ शर्तों के साथ 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने का प्रस्ताव है। फिलहाल स्वत: मंजूर मार्ग से 49 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है और इससे आगे सरकार की अनुमति की जरूरत होती है। विदेशी निवेश की अनुमति कुछ शर्तों के साथ है। इसके तहत उत्पाद ‘एकल ब्रांड’ होना चाहिए और वैश्विक स्तर पर यह इसी ब्रांड नाम से बिकना चाहिए।

 

इसके अलावा 51 प्रतिशत से अधिक के एफडीआई के लिए 30 प्रतिशत सामान की खरीद भारत से करना अनिवार्य है। मुख्यत: यह खरीद एमएसएमई क्षेत्र से होनी चाहिए। क्षेत्र में एफडीआई नियमों में ढील के मुद्दे पर वित्त तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बीच विचार विमर्श चल रहा है। सूत्र ने कहा, ‘‘यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि सरकार घरेलू और विदेशी निवेशकों दोनों को सुगम नीति उपलब्ध कराना चाहती है। एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई आकर्षित करने की भारी क्षमता है।’’

 

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय