By अभिनय आकाश | Jan 31, 2025
"प्लेन सही रास्ते पर था और हेलिकॉप्टर उसकी ओर आ रहा था। आसमान साफ था। प्लेन की लाइट्स जल रही थीं, फिर भी हेलिकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया? कंट्रोल टावर ने हेलिकॉप्टर को अलर्ट क्यों नहीं किया? ये जांच के विषय हैं। इस अनहोनी को रोका जाना चाहिए था। ये अच्छा नहीं हुआ।"अमेरिका के रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक छोटी पैसेंजर प्लेन और हेलीकॉप्टर की ट्रक कर के बाद खुद प्रेसिडेंट ट्रंप ने बड़ा सवाल उठाया है। इस दुर्घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने तरह-तरह के सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। लोगों के बीच इस बात की चर्चा तेज है कि इस हादसे के पीछे कोई बड़ी साजिश है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर संदेह जाता दिया है। ऐसे में यह मामला आप और भी पेचीदा हो गया है। डोनाल्ड ट्रंपनेस का तौर पर यह सवाल किया की हेलीकॉप्टर ने सामने से आ रहे प्लेन को देखकर अपना रास्ता क्यों नहीं बदला। इतना ही नहीं ट्रक नहीं ये भी सवाल उठाए की जब कंट्रोल टावर को इस बात की जानकारी हो गई थी, तब उन्होंने हेलीकॉप्टर के पायलट को जानकारी क्यों नहीं दी?
इस घटना पर अमेरिकी जनता के साथ अब खुद अमेरिका प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप संदेश जाता रहे हैं। इस घटना पर अमेरिकी प्रेजिडेंट का संदेश जताना इस बात की तस्दीक करता है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है। हो गई इस बात को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई। सोशल मीडिया पर कई तरह के साजिश वाली थ्योरी को अपने जा रहा है। कुछ यूजर्स का तो यह भी कहना है कि अमेरिका सेवा के हेलीकॉप्टर ने जानबूझकर प्लेन को टक्कर मारी। आपको बता दे कि अमेरिका में बुधवार देर रात करीब 8:37 बजे (भारतीय समयानुसार अल सुबह) हवाई दुर्घटना हो गई। कंसास से आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की ईगल फ्लाइट 5342 जब वॉशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर उतरने जा रही थी, तभी 400 फीट की ऊंचाई पर अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उससे भिड़ गया। बाद में दोनों ही पोमटैक नदी में जा गिरे।
वॉशिंगटन के पास सेना के हेलिकॉप्टर से टकराए विमान में सवार सभी 64 लोग मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि पुनर्प्राप्ति टीमों ने बर्फीले पानी से दो दर्जन से अधिक शव निकाले हैं। पीएसए एयरलाइंस द्वारा संचालित अमेरिकन एयरलाइंस का विमान 60 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों के साथ विचिटा से राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था, और हेलीकॉप्टर तीन सेवा सदस्यों के साथ एक प्रशिक्षण उड़ान पर था।