T20 World Cup 2026 पर बड़ा विवाद, India में नहीं खेलने पर अड़ा Bangladesh, ICC से बातचीत बेनतीजा

By अंकित सिंह | Jan 13, 2026

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बीच मंगलवार दोपहर को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की भागीदारी पर चर्चा की गई। बीसीबी की ओर से अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष शाकावत हुसैन और फारूक अहमद, निदेशक और क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजाम उद्दीन चौधरी उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें: Alyssa Healy का चौंकाने वाला Retirement, T20 World Cup से पहले भारत के खिलाफ खेलेगी आखिरी Series


चर्चा के दौरान, बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत यात्रा न करने के अपने निर्णय की पुष्टि की। बोर्ड ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार करने का अपना अनुरोध भी दोहराया। आईसीसी ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही हो चुकी है और बीसीबी से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है, लेकिन बोर्ड का रुख अपरिवर्तित है। दोनों पक्षों ने संभावित समाधान तलाशने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है।


बीसीबी का कहना है कि वह अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी के साथ रचनात्मक रूप से बातचीत कर रही है। इससे पहले, बांग्लादेश के युवा और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने दावा किया था कि भारत में टी20 विश्व कप (WC) खेलने का माहौल नहीं है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सुरक्षा टीम के एक पत्र का हवाला दिया था। यह जानकारी सोमवार को सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने दी।

 

इसे भी पढ़ें: Team India को लगा बड़ा झटका, चोटिल वॉशिंगटन सुंदर पूरी सीरीज़ से बाहर, आयुष बडोनी को बुलावा


आईसीसी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा किए गए स्वतंत्र जोखिम आकलन से यह निष्कर्ष नहीं निकलता कि बांग्लादेश भारत में अपने निर्धारित टी20 विश्व कप मैच नहीं खेल सकता। सूत्रों ने बताया कि भारत में टूर्नामेंट के लिए समग्र सुरक्षा जोखिम को कम से मध्यम स्तर का आंका गया है, जो कई प्रमुख वैश्विक खेल आयोजनों के अनुरूप है। सोमवार को बांग्लादेश फुटबॉल महासंघ (बीएफएफ) भवन में मीडिया से बात करते हुए आसिफ नजरुल ने कहा कि सुरक्षा टीम के पत्र में भारत में बांग्लादेश के खेलने से संबंधित सुरक्षा जोखिमों के तीन मुद्दों का उल्लेख किया गया है।

प्रमुख खबरें

WhatsApp का नया Parental Control, अब माता-पिता की निगरानी में रहेंगे बच्चों के Accounts

Shattila Ekadashi पर जपें Lord Vishnu के ये Divine Mantra, हर संकट से मिलेगी मुक्ति

Jana Nayakan विवाद के बीच TVK का बड़ा ऐलान, Tamil Nadu Alliance पर सिर्फ Vijay लेंगे फैसला

Karnataka के Mangaluru में झारखंडी मजदूर पर जानलेवा हमला, बांग्लादेशी समझकर बेरहमी से पीटा गया