Team India को लगा बड़ा झटका, चोटिल वॉशिंगटन सुंदर पूरी सीरीज़ से बाहर, आयुष बडोनी को बुलावा

Ayush Badoni
प्रतिरूप फोटो
X @cricbuzz
Ankit Jaiswal । Jan 12 2026 10:11PM

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पसली में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया है। बडोनी को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन और हाल में अपनी ऑफस्पिन गेंदबाजी में किए गए सुधार का इनाम मिला है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है। मौजूद जानकारी के अनुसार सुंदर को बाएं निचले पसली क्षेत्र में चोट लगी है, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गेंदबाजी के दौरान सुंदर को अचानक दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड की पारी के बीच मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। वह इसके बाद फील्डिंग के लिए दोबारा मैदान पर नहीं लौट सके थे। हालांकि गौरतलब है कि असहजता के बावजूद वह भारतीय पारी में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने उतरे और टीम की जीत में योगदान दिया है। भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया है।

गौरतलब है कि 26 वर्षीय आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने अब तक 27 लिस्ट-ए मुकाबलों में 36.47 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि उन्हें मुख्य रूप से बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है, लेकिन हाल के समय में उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी और ऑफस्पिन गेंदबाजी पर भी काम किया है।

मौजूद आंकड़ों के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दिल्ली की ओर से खेलते हुए बडोनी ने तीन पारियों में 22 ओवर गेंदबाजी की है और चार विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 3.59 रहा है, जो उनके ऑलराउंड योगदान को दर्शाता है। भले ही इस सत्र में बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आया हो, लेकिन पहले के वर्षों में वह नंबर पांच या उससे नीचे आकर टीम के लिए उपयोगी पारियां खेल चुके हैं।

आईपीएल अनुभव की बात करें तो आयुष बडोनी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 56 मुकाबले खेल चुके हैं, जहां उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी का अनुभव हासिल किया है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसी आत्मविश्वास के साथ खेल दिखा सकते हैं।

गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर इस दौरे पर चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, जबकि तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी के चलते आगामी टी20 मुकाबलों के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

पहले वनडे के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी सुंदर की चोट को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि मैच के बाद उनका स्कैन कराया जाएगा। अब टीम इंडिया वडोदरा के बाद राजकोट और इंदौर में शेष वनडे मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद ध्यान टी20 सीरीज़ पर रहेगा। यह पूरी सीरीज़ आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़