Copa del Rey: सोसिडाड को हराकर बार्सिलोना कोपा कप के सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2023

मैड्रिड। फ्रांस के फारवर्ड ओस्मान डेंबेले के गोल की मदद से बार्सिलोना ने बुधवार को यहां रियाल सोसिडाड को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ओस्मान डेंबेले ने दूसरे हाफ में यह महत्वपूर्ण गोल किया। बार्सिलोना ने इस तरह से एक साल के इंतजार के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस पराजय से सोसिडाड का लगातार नौ मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया।

इसे भी पढ़ें: Premier League: मैनचेस्टर यूनाईटेड लीग कप के फाइनल में पहुंचने के करीब

सोसिडाड को 40 मिनट के खेल के बाद ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जिसका फायदा उठाकर बार्सिलोना ने जीत दर्ज की। सोसिडाड की यह मेहमान टीम के रूप में बार्सिलोना के हाथों लगातार 27वीं हार है। बार्सिलोना 2021 में कोपा कप के प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!