Premier League: मैनचेस्टर यूनाईटेड लीग कप के फाइनल में पहुंचने के करीब

Manchester United
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लीग कप सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने कि अपनी संभावनाएं बढ़ा दी हैं। उसे सेमीफाइनल का दूसरा चरण ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड की प्रीमियर लीग का खिताब जीतने की उम्मीदें भले ही धुंधली पड़ गई है लेकिन वह लीग कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतने की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लीग कप सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने कि अपनी संभावनाएं बढ़ा दी हैं। उसे सेमीफाइनल का दूसरा चरण ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।

इसे भी पढ़ें: Australian Open के क्वार्टर फाइनल में पॉल ने शेल्टन को हराया

मार्कस रैशफोर्ड, वॉट वेगोरस्ट और ब्रूनो फर्नांडीस के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह जीत दर्ज करके प्रीमियर लीग में रविवार को आर्सेनल से मिली हार की निराशा को दूर किया। लीग कप के सेमीफाइनल के पहले चरण के एक अन्य मैच में न्यूकासल ने साउथम्पटन पर 1-0 से बढ़त बना रखी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़