गुजरात में कोरोना के मामले करीब 70 हजार हुए, 23 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 1101 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 69,986 हो गई जबकि 23 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत हो गई। इनमें दस लोगों की मौत सूरत में हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 2629 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। विभाग ने बताया कि आज कुल 1135 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 52,827 हो गई है। इसने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 26,272 नमूनों की जांच की गई और राज्य में प्रति दस लाख पर जांच की औसत दर 404.18 है। इसने कहा कि राज्य में अभी तक नौ लाख 56 हजार 645 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में आज सबसे ज्यादा मामले सूरत में 226 सामने आए जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 15,588 हो गई है। सूरत में दस लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 678 पहुंच चुकी है। अहमदाबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,745 हो गई। विभाग ने बताया कि पांच लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1630 हो गई है। विभाग ने कहा कि सूरत और अहमदाबाद के अलावा जूनागढ़, कच्छ, वडोदरा, अमरेली और गांधीनगर में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: Unlock 3 के 8वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 14 लाख के पार पहुँची

इस बीच राज्य में ठीक होने की सर्वाधिक संख्या भी सूरत में रही जहां दिन में 549 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली। जिले में ठीक हुए रोगियों की संख्या 12008 हो गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने की खातिर भावनगर और जामनगर का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार रोजाना जांच की संख्या बढ़ा रही है।

प्रमुख खबरें

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी

Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi