ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 67,122 हुए, मृतक संख्या 372 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 2,589 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़क 67,122 हो गई। वहीं, वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 372 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,574 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए। अन्य लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में दूसरी बार इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: CM पटनायक ने कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्र-आधारित रणनीति पर दिया जोर

इससे पहले 16 अगस्त को सर्वाधिक 2,924 नए मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया किनए मामले राज्य के 30 जिलों में से 29 में सामने आए। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी 21,382 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है। जबकि 45,315 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 10,62,469 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 53,015 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।

प्रमुख खबरें

कसाब को फांसी दिलवाई, अब पाकिस्तान देता है सफाई, 6 महीने के अंदर PoK होगा हमारा, मुंबई में गरजे UP के सीएम योगी

Uttar Pradesh में पांचवें चरण के लिए प्रचार थमा, 20 को वोटर सुनायेगें फैसला

Cannes Film Festival 2024 | कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की होगी सर्जरी

दिलीप घोष के पोलिंग एजेंट की हत्या मामले में एक्टिव हुई NIA, टीम पूर्व मेदिनीपुर के मोयना पहुंची