CM पटनायक ने कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्र-आधारित रणनीति पर दिया जोर

odisha

ओडिशा में कोविड-19 के 64,533 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 45,315 मरीज ठीक हो चुके हैं और 362 की लोगों की जान गई है। अधिकारी ने बताया कि 20,388 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 32 प्रतिशत लोग इन चार जिलों के हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा, कटक, सुंदरगढ़ और रायगढ़ में कोविड-19 से निपटने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र-आधारित रणनीति अपनाने का निर्देश दिया है। राज्य के इन जिलों में हाल ही में कोविड-19 के मामले काफी बढ़े हैं। अधिकारी ने बताया कि 20,388 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 32 प्रतिशत लोग इन चार जिलों के हैं। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य में कोविड-19 की जांच बढ़ाने को कहा। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 2,239 नए मामले, नौ और लोगों की मौत

उन्होंने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए उनकी सेवाओं और एक दिन में 50,000 से अधिक जांच करने के लिए बधाई भी दी। स्वास्थ्य विभाग अभी तक 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच कर चुका है। राज्य में बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामलों को बढ़ता देख पटनायक ने अधिकारियों से पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और कोविड देखभाल समितियों के सदस्यों की मदद से घर पर उपचार को बढ़ावा देने को भी कहा। ओडिशा में कोविड-19 के 64,533 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 45,315 मरीज ठीक हो चुके हैं और 362 की लोगों की जान गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़