पाकिस्तान में कोरोना के मामले 6,000 के पास पहुंचे, इमरान ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,837 होने के जाने के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया। राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने में खासी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें: बदहाल पाकिस्तान! 100 से अधिक डॉक्टर ही निकले कोरोना पॉजिटिव, चीन ने भी दिया धोखा

उन्होंने हालांकि कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए कुछ प्रमुख उद्योग खोले जाएंगे। खान ने कहा, “हमारा अनुमान था कि आज की तारीख तक 190 लोगों की मौत हो जाएगी लेकिन 96 लोगों की मौत हुयी। वायरस का प्रसार हमारे अनुमानों का सिर्फ 30 फीसदी है।’’ उद्योग मंत्री हम्माद अजहर ने कहा कि निर्माण, कृषि, रसायन, ई-कॉमर्स, सॉफ्टवेयर, कागज, उर्वरक, खदान, कांच उद्योग और संयंत्र नर्सरी सहित कई क्षेत्रों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्यात भी चालू हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ में गोलाबारी की

सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने कहा कि 35,000 से अधिक फंसे हुए पाकिस्तानियों को वापस लाने के लिए हवाई अड्डों को चालू किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पंजाब में इस बीमारी के मरीजों की संख्या 2,881 है जबकि सिंध में 1,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 800, गिलगित-बाल्टिस्तान में 233, बलूचिस्तान में 231, इस्लामाबाद में 131 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 43 मरीज हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि 1,378 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 96 लोगों की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई