कोरोना का कहर: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मॉल, जिम, स्पॉ बंद रहेंगे

By अंकित सिंह | Apr 15, 2021

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड में कर्फ्यू लगाया जाएगा। दिल्ली में शुक्रवार रात  10:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा। केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिम, स्पा, मॉल और ऑडिटोरियम को बंद करने का ऐलान किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर जरूरी सेवाओं में असर नहीं पड़ेगा। रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। यह सिर्फ होम डिलीवरी के लिए ही उपलब्ध रहेगा। शादी वाले घरों में कर्फ्यू पास की व्यवस्था की जाएगी ताकि उस पर असर ना पड़े। सिनेमाघरों को 30% की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। केजरीवाल ने कहा कि साप्ताहिक बाजार बारी-बारी से खुलेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना की इस चौथी लहर को हम सब दिल्ली वाले मिलकर हराएंगे। उन्होंने कहा कि भले ही यह फैसले कठोर हैं लेकिन जिंदगी बचाने के लिए ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं

प्रमुख खबरें

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?

Sikkim Profile: देश का 22वां राज्य है सिक्किम, यहां समझिए इसका सियासी समीकरण

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल

मुलायम के गढ़ में CM योगी का रोड शो, बुलडोजर पर खड़े होकर लोगों ने किया स्वागत, बोले- इस बार इतिहास रचेगा