येदियुरप्पा सरकार के दो और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, बोले- संपर्क में आए लोग कराएं टेस्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के दो और मंत्रियों (बासवराज बोम्मई तथा के. गोपालैया) की कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गृह मंत्री बोम्मई ने बुधवार को ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने कहा, “कल हमारे घरेलू सहायक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसलिए, मैंने भी अपनी जांच करवाई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।” बोम्मई ने कहा कि उनमें इस रोग के लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर वह घर पर पृथक रह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स की तस्करी को लेकर कर्नाटक सरकार सख्त, येदियुरप्पा बोले- किसी को भी बचाने का सवाल ही नहीं 

मंगलवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोपालैया ने ट्वीट किया था, “मेरे संक्रमित होने की जांच में पुष्टि हुई है, इसलिए मैं डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। हालांकि, मुझमें इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं।” बोम्मई और गोपालैया ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है। वायरस से संक्रमित हुए अन्य मंत्रियों में वन मंत्री आनंद सिंह, पर्यटन मंत्री सी टी रवि और कृषि मंत्री बी सी पाटिल शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

भारतीय महिला और पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

Trinidad And Tobago के प्रधानमंत्री ने किया खुलासा, जून में होने वाले T20 World Cup को मिली आतंकवादी धमकी

Agra में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो होमगार्ड की मौत, एक की हालत गंभीर

Mumbai की छह लोकसभा सीटों पर क्या सत्तारुढ़ Shivsena-BJP-NCP के लिए इस बार फँस गया है मामला?